नूंह में हुई हिंसा के बाद उसकी आंच गुरुग्राम पर आ गई थी। ऐसे में प्रशासन की ओर से इस बार किसी भी तरह की चूक नहीं होगी। सूत्रों की माने तो नूंह में अनुमति न मिलने के कारण वहां जाने वालों की संख्या कम रहेगी। इसके बाद भी पुलिस ने सुरक्षा का पूरा प्लान तैयार कर रखा है। जहां से नूंह की ओर जाने वाले हर व्यक्ति पर नजर रखी जाएगी। पुलिस ने वज्र वाहन से लेकर आंसू गैस के गोले छोड़ने तक का इंतजाम किया है। कमिश्नरेट की पुलिस ने पहले ही साइबर सिटी के लोगों से अपील की है कि वह नूंह की ओर न जाएं। वहां के जिला प्रशासन की ओर से जलाभिषेक यात्रा पर किसी भी तरह की अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस की ओर से किसी भी बाहरी व्यक्ति को नूंह में प्रवेश न देने का निर्णय लिया गया है। सभी एसीपी को निर्देश दिया गया है कि वह अपने क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ पुलिस नाकों पर नजर रखेंगे। इसके साथ ही ट्रैफिक की जिम्मेवारी डीसीपी ट्रैफिक को दी गई है।