इश्क़ से मौत तक कैसे पहुंचा आकांक्षा – समर का रिश्ता , आकांक्षा दुबे को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोपी समर सिंह ग़ज़िआबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। आकांक्षा की माँ ने समर सिंह और संजय सिंह को बेटी की मौत का दोषी ठहराया है। एक वक़्त था जब आकांक्षा और समर सिंह एक – दूसरे के प्यार में थे। कुछ दिनों पहले ही दोनों एक दूसरे से अलग हुए थे।