माइक्रोसॉफ्ट के इस कदम के बाद विंडोज 7 और विंडोज 8.1 को नया सिक्योरिटी अपडेट नहीं मिलेगा और ना ही टेक्निकल सपोर्ट मिलेगा। डेवलपर के लिए WebView2 का सपोर्ट भी 10 जनवरी से बंद हो गया है। गूगल ने पिछले साल अक्तूबर में कहा था कि Windows 7 और Windows 8.1 के लिए वह गूगल क्रोम ब्राउजर का सपोर्ट भी बंद कर रहा है। विंडोज 7 और विंडोज 8.1 में गूगल क्रोम का नया वर्जन भी 7 फरवरी के बाद सपोर्ट नहीं करेगा। Microsoft ने Windows 7 के यूजर्स को 2020 में ही चेतावनी दी थी।