16 फरवरी को पहली बार लोगों को भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में चंडीगढ़ से सफर करने का मौका मिलेगा। सभी सुख सुविधाओं से भारत गौरव ट्रेन से काशी, वैधनाथ, पुरी, भुवनेश्वर, कोणार्क, गया के दर्शन करवाए जाएंगे। नौ दिन और 10 रात्रि की यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को 23 हजार 280 रुपये देने होंगे। टूर की राशि का भुगतान आसान किश्तों में 3, 6, 9, 12, 18 व 24 महीनों की किश्तों मे भी पूरा कर सकते है। ट्रेन में ऐसी तृतीय श्रेणी के कोच होंगे। यह ट्रेन भारत सरकार की पहल ‘देखो अपना देश’ के अनुरूप घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है। साथ ही आधुनिक किचन कार से यात्रियों को उनकी बर्थ पर ही शाकाहारी स्वादिष्ट भोजन परोसा जाएगा। अधिक जानकारी के लिए यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जा सकते हैं और ऑनलाइन बुकिंग भी कर सकते हैं। बुकिंग की सुविधा आधिकारिक वेबसाइट पर पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध है।