सोशल मीडिया से लेकर हर वेबसाइट पर ब्लैक फ्राईडे सेल का विज्ञापन लगा है। आखिर नवंबर के इस शुक्रवार को ब्लैक फ्राईडे के नाम से क्यों जाना जाता है। नवंबर के आखिरी गुरूवार को थैंक्सगिविंग डे मनाया जाता है। जिसके अगले दिन यानी की शुक्रवार को ब्लैक फ्राईडे होता है। पहली बार ब्लैक फ्राईडे शब्द का इस्तेमाल फिलाडेल्फिया की पुलिस ने किया था। जब 1950 के दशक में थैंक्सगिविंग डे के अगले दिन शहर में हो रहे फुटबॉल मैच के लिए लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई। लेकिन मैच के रद्द होने की वजह से शहर में भीड़ को संभालना मुश्किल हो गया। जिसकी वजह से पुलिस वालों ने इस दिन को ब्लैक फ्राईडे का नाम दिया। अब ब्लैक फ्राईडे सेल केवल अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया में मशहूर हो गया है।