मोबाइल फ़ोन के एप्प को समय – समय पर अप-टू-डेट करते रहे ,जिससे आपका फ़ोन स्मूथ काम करेगा और बैटरी भी कम कंज्यूम होगी। फ़ोन की बैटरी बचाने के लिए डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट ( 60Hz या 90Hz ) ऑटो पर सेट कर दे। फ़ोन की ब्राइटनेस को ऑटो ब्राइटनेस मोड पर या 50 फीसदी पर ही रखे। मोबाइल के नोटिफिकेशन को बंद कर दे। जिससे आपकी फ़ोन की बेटरी अच्छी चलेगी।