अनुपम खेर तीन महीने बाद मुंबई से शिमला अपनी माँ से मिलने गए है। फैंस भी उनकी मां को काफी पसंद करते हैं और उनका ‘दुलारी रॉक्स’ अंदाज उन्हें बेहद पसंद है। अनुपम अपने परिवार के साथ एक रिसोर्ट में गए है जिसमे वो अपने परिवार के साथ लंच कर रहे है। अभिनेता ने अपने भाई राजू के साथ मिलकर मां के लिए सरप्राइज प्लान किया था। अचानक अनुपम खेर को देख उनकी मां भावुक हो गईं और उन्हें डांट भी लगा दी। अनुपम और उनकी माँ साथ में छोले बटुरे खा रहे है।