11वें चरण की अधिसूचना आज: 18 नवंबर से शुरू होगा नामांकन

नामांकन का सिलसिला 18 से 24 नवंबर तक चलेगा। स्क्रूटनी 27 नवंबर को होगी। नाम वापसी की आखिरी तिथि 29 नवंबर है। मतदान 12 दिसंबर को होगा, जबकि मतों की गिनती 14 और 15 दिसंबर को होगी।बता दें कि राज्य निर्वाचन आयोग पहली बार बिहार में अत्यधिक बाढ़ व बारिश की वजह से 11 चरणों में पंचायत चुनाव संपन्न करा रहा है। इसी क्रम में अब अंतिम चरण का चुनाव कराया जाना है।

अंतिम चरण में 0 जिलों में कराए जाएंगे चुनाव 

आखिरी चरण में 4,877 भवनों में 8,067 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। पटना जिले में मनेर, दानापुर, आरा जिले में शाहपुर, नालंदा जिले में अस्थावां व करायपरसुराय, सारण जिले में परसा, दरियापुर व मकेर, सिवान में जीरादेई, दरौली, बैकुंठपुर, वैशाली जिले राघोपुर व देसरी, मुजफ्फरपुर जिले में कटरा, पूर्वी चंपारण जिले में रक्सौल, रामगढ़वा व सुगौली, पश्चिमी चंपारण जिले में भितहां, मधुबनी व पिपरासी, सीतामढ़ी जिले में रून्नीसैदपुर, दरभंगा जिले में  कुशेश्वरस्थान, कुशेश्वरस्थान पूर्वी व किरतपुर मधुबनी जिले में बिस्फी व जयनगर, समस्तीपुर जिले में मोहिउद्दीननगर व मोहनपुर, सुपौल जिले में सुपौल, सहरसा जिले में नौहट्टा, मधेपुरा जिले में आलमनगर, पूर्णिया जिले में अमौरा, बेगूसराय जिले में तेघड़ा व बलिया और भागलपुर जिले में इस्माइलपुर, गोपालपुर व सुलतानगंज प्रखंड में चुनाव होना है।

11वें चरण का पंचायत चुनाव- एक नजर में

11वें चरण में 20 जिलों के सर्वाधिक बाढ़ प्रभावित 38 प्रखंडों में होगा चुनाव

17 नवंबर को अधिसूचना, 18 नवंबर से होगा नामांकन

18 से 24 नवंबर तक चलेगा नामांकन का सिलसिला

4,877 भवनों में 8,067 मतदान केंद्र

मतदान 12 नवंबर को, 14 और 15 दिसंबर को होगी मतगणना