
दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कुल डेंगू के मरीजों में 25 फीसदी बाहरी हैं जो यहां इलाज करा रहे हैं। दिल्ली सरकार के अस्पतालों में अभी 221 डेंगू मरीज भर्ती हैं, जिनमें 179 ही दिल्ली के नागरिक हैं। सरकार ने उन अटकलों को भी खारिज किया है कि दिल्ली में डेंगू मरीजों को बेड नहीं मिल रहा है।
दिल्ली के 21 अस्पतालों में डेंगू मरीजों का इलाज चल रहा है जिसमें 3 अस्पताल ऐसे हैं जहां पर एक भी डेंगू का मरीज नहीं है। ज्यादातर अस्पतालों में भी 10 से कम डेंगू मरीज ही अस्पताल में भर्ती है। इनमें भी बाहर के मरीज ज्यादा है।
दिल्ली में अब तक डेंगू के 723 मरीज आए, 1 मौत
सरकार का कहना है कि अस्पतालों में बुखार के जो मरीज आ रहे हैं उसमें 25 फीसदी ही डेंगू की बीमारी से ग्रसित हैं। सरकार ने अपील की है कि लोग सावधानी बरतें। अपने आस-पास साफ पानी जमा न होने दें।
राजधानी में बीते छह सालों में डेंगू का हाल
वर्ष कुल मामले मौत
2015 14889 60
2016 3650 10
2017 3829 10
2018 1595 04
2019 1069 02
2020 612 01
2021 723 01
(16 अक्टूबर तक)
कोविड मरीजों के लिए अब सिर्फ 10 फीसदी बेड आरक्षित
एलएनजेपी अस्पताल में कोविड बेड़ की संख्या 700 से 400 और राजीव गांधी सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल में 600 से घटाकर 350 कर दी गई है। खाली हुए बेड का प्रयोग जल जनित बीमारी से ग्रसित लोगों के इलाज के लिए किया जाएगा।
”डेंगू की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है। बेड की कोई कमी नहीं है। दिल्ली के अस्पतालों में दिल्ली के बाहर के मरीजों का भी इलाज चल रहा है। अभी दिल्ली के अस्पतालों में भर्ती कुल डेंगू मरीजों में 25 फीसदी दिल्ली से बाहर के हैं। हालात 2019 की तरह ही हैं।” -सत्येंद्र जैन, स्वास्थ्य मंत्री दिल्ली सरकार