नोएडा के राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में 50 डॉक्टर नियुक्त होंगे

राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नर्सिंग कॉलेज अगले सत्र से शुरू होगा। वहीं, स्टाफ की कमी को पूरा करने के लिए 50 डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए स्वीकृति मिल चुकी है,जल्द इसके लिए प्रक्रिया पूरी की जाएगी। साथ ही एबुंलेस और दवा की दुकान की सुविधा भी शुरू की गई है। इससे महंगी दवाइयां कम दामों में मिल सकेंगी। इसके अलावा अस्पताल में कैंसर की जांच और स्क्रीनिंग भी होगी।

चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े लोगों के स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रशिक्षण को शासन से अनुमति मिल चुकी है। जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए बेड की क्षमता 300 से बढ़ाकर 500 कर दी गई है।

सुलभ योजना की टीम को पत्र लिखा था, जिसके लिए शौचालय बनाने के लिए निरीक्षण किया है। इसके अलावा संस्थान की बिल्डिंग की जिम्मेदारी सीबीआई को सौंपी गई है।

नर्सिंग कॉलेज शुरू होगा

सीएमएस डॉ. सौरभ श्रीवास्तव ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग कॉलेज अगले साल शुरू होगा, जिसमें 60 सीट होंगी। साथ ही एमबीबीएस के तीसरे सत्र की पढ़ाई के लिए भी हरी झंडी मिली चुकी है। एमडी की प्रक्रिया शुरू करने की विधि ने इजाजत दे दी है।

आईसीएमआर देगी 5 करोड़

संस्थान के निदेशक का कहना है कि आईसीएमआर जांच के लिए कई शोध पर कार्य चल रहा है। इसके लिए 5 करोड़ रुपए देगी। इसमे एमआईयू संसाधन के साथ चार से पांच विशेषज्ञ शामिल होंगे। विशेषज्ञ की टीम जांच के साथ ही कई चीजों में मदद करेगी। एलडीएल के दो से तीन करोड़ रुपये देने से मेन पावर मिलेगी।