अपार्टमेंट से गिरकर लड़की की मौत डेरी का मालिक करता था अय्याशी: फ्लैट में मिली शराब की बोतल

घटना कानपुर के कल्याणपुर इंदिरा नगर के गुलमोहर अपार्टमेंट की, दसवीं मंजिल की है | जहां से गंभीर हालत में एक लड़की ने कूदकर अपनी जान दे दी |वह लड़की डेयरी के मालिक की पर्सनल असिस्टेंट थी | डेरी के मालिक का नाम प्रतीक है |और वह बहुत ज्यादा शराब के नशे में धुत था | घटना के कुछ देर पहले ही उसने शराब पी थी ,वो आए दिन फ्लैट में लड़कियां लेकर आता था| पुलिस पिछले दिनों की कुछ सीसीटीवी फुटेज भी देख रही है | जिससे आगे की कार्यवाही की जा सके |कल्याणपुर के एसीपी दिनेश कुमार शुक्ला जी ने बताया कि आरोपी का मेडिकल कराया गया जिसमें पता चला है| कि उसने शराब पी है |आसपास के लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि प्रत्येक बहुत बड़ा शराबी है |और लोगों ने उसके चरित्र पर सवाल भी उठाए ,फॉरेंसिक टीम ने फ्लाइट की जांच पड़ताल की तो उन्हें सामान बिखरा हुआ मिला ,और वहां से दर्जनों शराब की बोतलें मिली | पुलिस ने प्रतीक का मोबाइल बेड पर बड़े कपड़े रुमाल चीजें जप्त कर ली है |तथा लड़की के कपड़े भी बिखरे हुए मिले थे | फॉरेंसिक टीम के हेड ने बताया , कि जल्दी रिपोर्ट आ जाएगी प्रतीक के पास कुल संपत्ति उसके पास दर्जनों फ्लैट और कारें हैं | प्रॉपर्टी का भी काम करता था | सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद ही पता चला कि शाम 4:30 बजे गाड़ी अपार्टमेंट में दाखिल, हुए जिसमें लड़की तथा प्रत्येक दोनों मौजूद थे |दूसरी फुटेज में यह देखा जाता है कि वे दोनों लिफ्ट में ऊपर जाते हैं |इसके बाद दसवीं मंजिल पर पहुंचते हैं, फिर वहां पर ऐसा क्या होता ?है जो लड़की नीचे गिर जाती|है पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है| बताया जा रहा है कि पति की उम्र करीब 40 साल है | उसका उसकी पत्नी से तलाक हो चुका है | वह फ्लैट में अकेले ही रहता है |और अपनी डेरी का पूरा काम देखता |पुलिस पूरे मौके की जांच पड़ताल में जुटी हुई है| तथा पता लगाने की कोशिश कर रही है |