आभूषण की दुकान में छह लाख की डकैती राजधानी पटना में एक बार फिर बड़ी वारदात

राजधानी पटना में बेखौफ अपराधियों ने बार फिर आभूषण दुकान में डाके की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने पत्रकारनगर थाना क्षेत्र के मलाही पकड़ी इलाके के ज्‍वेलरी शाप से गहने समेत करीब छह लाख की डकैती कर ली  वारदात में कुल छह अपराधी शामिल थे। डकैती की घटना की सूचना मिलने पर कई थाने की पुलिस पहुंचकर जांच-पड़ताल में लगी है।

 दो दिन पहले ही एक लूट की वारदात के बाद अपनी पीठ थपथपा रही पटना पुलिस के लिए यह घटना बड़ी चुनौती के रूप में सामने आई है। भीड़भाड़ वाले इलाके में दिनदहाड़े जिस तरह से डकैती का अंजाम दिया है। वह चिंताजनक है।