रामगढ़ में बस व कार में सीधी टक्‍कर, हादसे में जिंदा जल गए पटना के पांच लोग

 झारखंड के रामगढ़ में बिहार के पटना की एक कार में बस टकरा गई। बुधवार सुबह करीब आठ बजे रजरप्पा  थाना क्षेत्र के लारी के निकट हुई इस दुर्घटना में कार सवार पांच लोगों की दर्दनाक मौत दुर्घटना के बाद लगी आग में कार सवार जिंदा जल गए। बताया जाता है कि मृतक एक ही परिवार के हैं। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दुर्घटना के बाद कार का दरवाजा नहीं खुल सका। इसी बीच उसमें आग लग गई। बस करीब 20 यात्री थे, जो सुरक्षित बताए जा रहे हैं।बताया जाता है कि कार सड़क पर एक मोड़ पर संतुलन खोकर सीधे बस से जा टकराई। दोनों गाडि़यां पूरी रफ्तार में थीं। इसके तुरंत बाद लगी आग ने बचाव का कोई मौका नहीं दिया। क्षतिग्रस्‍त कार का दरवाजा लाक हो जाने के कारण उसमें सवार पांच लोग जिंदा जल गए।कार पटना के आलोक रौशन के नाम से रजिस्‍टर्ड बताई जा रही है। कार का रजिस्‍ट्रेशन नंबर बीआर01बीडी6318 पटना का है।पुलिस ने शवों को कब्‍जे में लिया। इस बीच दुर्घटना के कारण यातायात बाधित हो जाने के कारण सड़क के दोनों ओर ट्रैफिक जाम हो गया। दुर्घटना के बाद रामगढ़-बोकारो हाईवे को घंटों बंद कर दिया गया।