लुणागाड के ऊफान पर आने से कटा 50 अधिक गांव का संपंर्क

मोरी ब्लॉक के बीती रात हुई भारी बारिश के चलते लूणागाड़ गदेरा उफान पर आ गई। इससे मोरी -त्यूनी मोटर मोटर मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया और बंगाण पट्टी के 50 से अधिक गांव का संपर्क पूरी तरह कट गया। सूचना के बाद लोक निर्माण विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मार्ग खोलने में जुट गई।

जिले में गुरुवार देर रात को बारिश ने अपना कहर बरपाया। मसूलाधार बारिश के चलते मोरी ब्लॉक के सल्ला गांव के सामने लुणागाड़ उफान पर आ गई। लुणागाड के उफान पर आने से भारी मात्रा में मलबा सड़क पर आ गया और मार्ग यातायात के लिए बाधित हो गया। मार्ग बंद होने से हिमाचल प्रदेश सहित मोरी ब्लॉक के बगाण क्षेत्र के आराकोट, चिंवा, जाखटा, मेजणी, थली, भूटोतरा, कलीच, बामसू,ओडाटा,गमरी,मोरा,हनोल आदि गांवों का संपंर्क पूरी तरह कट गया। जिससे स्थनीय लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। आसापास स्थित ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन व लोनिव के अधिकारियों को दी । जिसके बाद लोनिवि की टीम मशीन के साथ मौके पर पहुंची और मार्ग खोलने में जुट गई। थानाध्यक्ष मोरी दीन दयाल सिंह रावत ने बताया कि मोटरमार्ग खुलने में लोक निर्माण विभाग की मशीनें जुटी हैं। जल्द ही मार्ग यातायात के लिए सुचारु कर दिया जायेगा।