
पुखरायां। देवराहट थाना क्षेत्र के सेल्हूपुर गांव के पास लिंक रोड पर ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार महिला सड़क पर गिर गई। इस दौरान ट्रैक्टर ने महिला को रौंद दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं बाइक चला रहा बेटा हादसे में घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
मंगलपुर थाना क्षेत्र के हिसावा गांव के अनुज कुमार ने बताया कि वह मां शिववती (55) को बाइक से लेकर बड़े भाई प्रदीप की ससुराल देवराहट थाना क्षेत्र के सलारपुर गांव निवासी लालाराम के यहां जा रहा था। सेल्हूपुर गांव के पास लिंक रोड पर सामने से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे वह दूर गिर गया और उसकी मां सड़क पर ही गिर गई।
इस दौरान ट्रैक्टर मां को रौंदता हुआ आगे निकल गया। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को पुखरायां सीएचसी लाया गया। जहां डॉ. मनोज कुमार ने मां को मृत घोषित कर दिया। वहीं सीएचसी के चिकित्सक ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। थानाध्यक्ष मनोज सिंह ने बताया कि दुर्घटना में महिला की मौत की सूचना मिली है। शव पुखरायां सीएचसी में रखा है। पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।