मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बोले- पीएमओ को मिल गया पत्र, प्रधानमंत्री से मुलाकात की तारीख तय नहीं

जातिगत जनगणना कराने को लेकर बिहार में सरकार और विपक्ष दोनों एक साथ है। मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष दोनों ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर जनगणना कराने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने आज बताया कि उनका पत्र पीएमओ को प्राप्त हो गया है। 

जातिगत जनगणना को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर मुलाकात करने का वक्त मांगा था, हालांकि, अभी मुलाकात की तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन मुख्यमंत्री का पत्र पीएमओ को प्राप्त हो चुका है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस बात की जानकारी दी। पटना में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री कार्यालय को मेरा पत्र मिल चुका है। प्रधानमंत्री के साथ मिलने का दिन तय नहीं हुआ है। बता दें कि इसी महीने के पहले हफ्ते में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जातिगत जनगणना कराने की मांग की थी। साथ ही मिलने का समय मांगा था।