हैवानियत: दहेज के लालच में मां-बेटी को जिंदा जलाया

बिहार -के रोहतास में चेनारी थाना क्षेत्र के तेलारी बाजार में दहेज लोभियों ने अपनी बहू व उसकी नौ माह की बेटी एंजल कुमारी को किरासन छिड़कर जिंदा जला दिया। घटना में मां-बेटी दोनों की मौत हो गई। मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। सभी आरोपित मृतका की दूसरी बेटी को लेकर फरार हो गए।

मृतका के पिता डेहरी के न्यू डिलियां मोहल्ले के विश्राम प्रसाद कश्यप ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मेरी बेटी से दहेज के रूप में कोलकाता में मकान खरीदने के लिए 10-12 लाख रुपये की मांग की जा रहा थी। नहीं देने पर मारपीट की जा रही थी। दो दिन पूर्व ही मेरी बेटी को कोलकाता से अपने गांव तेलारी लाया गया। जहां पति संजय सेठ, भैसुर महेंद्र सेठ, गोतिनी मंजू देवी, देवर गुप्ता सेठ, ननद इंदू देवी व उसके पति गोड़ारी काराकाट के शंकर सोनी, ससुर शिवनारायण सेठ व सास मालती देवी ने उसकी बेटी नीतू व उसकी बच्ची को जलाकर मार डाला। इसके साथ ही बड़ी बेटी को गायब कर दिया।