वन मिनट: युवा बोले-मनपसंद सरकार लिए वोट जरूर करें

युवाओं का मानना है- कि अगर अपनी पसंद की सरकार चाहते हैं वोट जरूर करना चाहिए। यह हमारी संवैधानिक जिम्मेदारी है। शुक्रवार को रामकटोरा स्थित रामजानकी मंदिर में ‘हिन्दुस्तान’ के ‘आओ राजनीति करें’ अभियान के तहत आयोजित ‘वन मिनट’ कार्यक्रम में डीएवी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने खुल कर अपने विचार रखे।

युवाअों का कहना है भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहां पर इस समय सबसे बड़ी आबादी युवाओं की है। इस देश में लोकतंत्र और मजबूत हो और सफलता से काम करे, इसके लिए हम अपनी जिम्मेदारी गंभीरता से निभाएं। छात्र-छात्राओं ने जोर देकर कहा कि दूसरों को कोसने की बजाय अपनी सक्रिय भागीदारी से लोकतंत्र को बुराइयों से दूर किया जा सकता है।

छात्रों ने कहा कि एक-एक वोट का महत्व है। एक वोट से सरकारें बनती हैं। संवाद में शामिल छात्राओं ने महिलाओं की शिक्षा और सुरक्षा का मुद्दा जोरशोर से उठाया। उनका कहना था कि महिलाओं को सशक्त और स्वावलंबी नहीं बनाया जाएगा, वे लोकतंत्र में अपनी भागीदारी सुुनिश्चित नहीं हो पाएगी। इसलिए ऐसी व्यवस्था का विकास जरूरी है, जो महिलाओं को अधिक से अधिक अवसर प्रदान करें।

दूसरी ओर छात्रों ने भी सस्ती शिक्षा और रोजगार का प्रश्न उठाया। उनका तर्क था हर युवा को उसकी क्षमता और योग्यता के अनुरूप रोजगार के अवसर मिलने चाहिए। छात्रों ने कहा कि उनका जनप्रतिनिधि ऐसा होना चाहिए जिसे क्षेत्र के बुनियादी समस्याओं की समझ हो। हर क्षेत्र की समस्याएं अलग-अलग होती हैं। उसका निदान कैसे हो सकता है? उसके पास इसका विजन होना चाहिए।

संवाद में अर्पणा पांडेय, शांभवी द्विवेदी, खुशी अग्रवाल, पायल कुमारी, प्रशांत कुमार शुक्ला,हनुमंत लाल पटेल, आशुतोष श्रीवास्तव, दिलीप ठाकुर आदि छात्रों ने भाग लिया। इसके अलावा शिक्षकों की ओर से डॉ.अखिलेंद्र कुमार सिंह, डा.शिवनारायण सिंह, डा.तरु सिंह, डा.नेहा चौधरी, डा.कल्पना सिंह आदि शामिल थीं।
बोले युवा

लोकतांत्रिक व्यवस्था की मजबूती के लिए मतदान जरूरी है। अगर हम चाहते हैं कि राजनीति में गलत लोग प्रवेश न करे, इसके लिए सभी को अच्छे लोगों को वोट देना होगा। युवाओं की जिम्मेदारी है कि वे सभी को इस दृष्टि से जागरूक करें-अर्पणा पांडेय

125 करोड़ की जनता वाली देश को कौन संभाल सकता है, इसका फैसला हम अपने वोट से ही कर सकते हैं। इसलिए हरेक को अपने अधिकार का प्रयोग करना चाहिए-शांभवी द्विवेदी

चुनाव शुरू होते ही वोट मांगने वालों की भीड़ बढ़ जाती हैं। मगर हमें अपना नेता चुुनने में विवेक का पूरा प्रयोग करना चाहिए। सीमित और संकीर्ण सोच से ऊपर उठकर मतदान करना होगा-खुशी अग्रवाल

रोजगार और शिक्षा युवाओं के प्रमुख मुद्दे हैं। ऐसी सरकार चाहिए जो इन मुद्दों को प्राथमिकता प्रदान करें। साथ ही छात्राओं के लिए सुरक्षा अहम समस्या है-प्रशांत कुमार शुक्ला

जैसे हवा और पानी जरूरी है। जीवन के लिए रोटी, कपड़ा, मकान चाहिए वैसे ही लोकतंत्र की मजबूती के लिए सबकी भागीदारी आवश्यक है। मतदान का अधिकार हमें भागीदारी निभाने का मौका देता है-हनुमंत लाल पटेल

 

सरकार ऐसी चाहिए जो शिक्षा के क्षेत्र की गड़बड़ियों को दूर कर सके। सरकारी शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने पर ध्यान देना होगा, जिससे गरीब छात्रों को अच्छी शिक्षा मिल सके-आशुतोष श्रीवास्तव