नई दिल्ली के वजीराबाद इलाके में रविवार को बाढ़ एवं सिंचाई विभाग के नाले की सफाई करने उतरा एक मजदूर जहरीली गैस की चपेट में आकर डूब गया। मामले की सूचना के बाद पहुंची स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने युवक को बचाने का प्रयास किया। आठ घंटे चले राहत एवं बचाव कार्य के बाद युवक के शव को नाले से निकाला गया। मृतक की पहचान 37 वर्षीय किशन के रूप में हुई है।
वजीराबाद में बाढ़ एवं सिंचाई विभाग का नाला है। इसकी सफाई का काम विभाग ने काम एक निजी ठेकेदार को दिया है। रविवार होने के चलते ठेकेदार दिहाड़ी मजदूर लेकर नाले की सफाई के लिए पहुंचा था। बिना किसी सुरक्षा उपकरणों के ठेकेदार ने दो मजदूरों को नाले में उतार दिया। एक मजदूर रास्ता संकारा होने के चलते नाले से बाहर आ गया। जबकि किशनलाल नाले में बनी जहरीला गैग की चपेट में आ गया। जिसके चलते वह नाले में गिर गया और डूब गया।
सूचना के बाद स्थानीय पुलिस और एनडीआरएफ की टीम ने उसे बचाने का प्रयास शुरू किया। लेकिन किशनलाल का शव नाले में बहकर आगे चला गया था। ऐसे में आठ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को नाले से निकाला गया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है। पुलिस ने ठेकेदार के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।