जींद। बंसीलाल सरकार में जनस्वास्थ्य मंत्री रहे सत्यनारायण लाठर का सोमवार सुबह निधन हो गया। लाठर रविवार सायं जुलाना में जींद-रोहतक मार्ग पर अपने पेट्रोल पंप से पैदल ही घर की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी थी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें रोहतक पीजीआइ में भर्ती किया गया था, जहां उन्होंने आज दम तोड़ दिया।
लाठर पहली बार 1996 में जुलाना से हरियाणा विकास पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़े थे और जीत हासिल की थी। वह बंसीलाल सरकर को गिराने वाले राव नरवीर गुट में शामिल थे। हविपा के बाद इनेलो, हजकां होते हुए कांग्रेस में भूपेंद्र हुड्डा गुट में शामिल थे। पिछले महीने जींद में सांसद दीपेंद्र हुड्डा के साथ कार्यकर्ता सम्मेलन में मंच शेयर किया था और भाषण में महम कांड को लेकर चौटाला के खिलाफ खूब आग उगली थी।