नोएडाः यौन उत्पीड़न के आरोप के बाद निलंबित निजी कंपनी के अधिकारी ने की आत्महत्या

सेक्टर-144 स्थित पैरामाउंट फ्लोरविले सोसायटी निवासी एक निजी कंपनी के सहायक उपाध्यक्ष ने मंगलवार रात पंख से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मौके से मिले पत्नी के नाम अंग्रेजी में लिखे सुसाइड नोट में उन्होंने अपने ऊपर लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों को झूठा बताया है।

पुलिस के अनुसार, मूलरूप से गुरुग्राम निवासी स्वरूप राज जेनपैक्ट कंपनी में सहायक उपाध्यक्ष थे। उन पर कंपनी की दो महिला कर्मचारियों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था जिसकी जांच चल रही है। कंपनी ने जांच पूरी होने तक मंगलवार को उनको निलंबित कर दिया था और लैपटॉप व आई कार्ड जमा करवा लिया था। एचआर की तरफ से जारी पत्र में कहा गया है कि जांच पूरी होने तक कंपनी के किसी भी कार्य में वे हिस्सा नहीं ले सकते।

रात में उन्होंने घर में आत्महत्या कर ली। रात करीब 12 बजे कंपनी में काम करने वाली उनकी पत्नी घर पहुंची तो स्वरूप फंदे पर लटके हुए थे। पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को मौके से पत्नी के नाम लिखा एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें अंग्रेजी में दस लाइन लिखी हैं, ‘आज मैं दुनिया छोड़ना चाहता हूं।

दो दिन पहले की थी पार्टी

आपको बताना चाहता हूं कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूं। कंपनी में लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप झूठे हैं। मुझ पर विश्वास करना। अगर मैं जांच में निर्दोष भी साबित हुआ तो फिर भी लोग मुझे शक की निगाह से देखेंगे। कंपनी में फिर किस मुंह से जाऊंगा।’
कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि दो दिन पहले एक पार्टी हुई थी, जिसमें कंपनी के कई अधिकारी शामिल हुए थे। स्वरूप काफी खुश दिल मिजाज इंसान थे, लेकिन जब उन पर आरोप लगे तो वह परेशान हो गए थे।
मंगलवार को भी उन्होंने एक अपने दोस्त को फोन करके कहा कि कंपनी बाहर निकालने का कोई बहाना ढूंढ रही है। जब दोस्त ने कहा कि तुम यह बात अपनी पत्नी को बताओ तो स्वरूप से जवाब दिया कि वह ऑफिस में होगी, अभी फोन करना ठीक नहीं है। यह कहते हुए स्वरूप घर चले गए।
युवक को कंपनी से निलंबित किया गया था। तनाव में युवक ने आत्महत्या की है। परिजन ने मामले में अभी कोई मुकदमा नहीं दर्ज कराया है। शिकायत आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।– निशांक शर्मा, सीओ प्रथम, ग्रेटर नोएडा