तेलंगाना में हैदराबाद के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित एक मतदान केंद्र पर मताधिकार का इस्तेमाल करते हुए कथित रूप से सेल्फी लेने के आरोप में एक व्यक्ति को पकड़ा गया है। पुलिस ने यहां शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए मतदाता की पहचान शिव शंकर के रूप में की गयी है। आज सुबह उसने मतदान केंद्र के भीतर एक सेल्फी खींची। इसके बाद एक मतदान अधिकारी ने शिकायत दर्ज कराई और इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया।
उन्होंने बताया, ”मतदान केंद्र में मोबाइल फोन का इस्तेमाल निषेध है। पुलिस उपायुक्त (शम्शाबाद संभाग) एन प्रकाश रेड्डी ने प्रेट्र को बताया कि उसने मतदान केंद्र के भीतर सेल्फी खींची, इसके बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि शिव के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गौरतलब है कि निर्वाचन आयोग ने मतदान केंद्र के भीतर मोबाइल फोन के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया हुआ है।