सुविधा:स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में सड़क और पार्कों का होगा सौंदर्यीकरण

नगर निगम फरीदाबाद की वित्त एवं संविदा कमेटी की बैठक सोमवार को महापौर सुमनबाला की अध्यक्षता में महापौर के आवासीय कार्यालय में संपन्न हुई। इसमें शहर के अलग-अलग छह वार्डों के लिए करीब 30 करोड़ की लागत के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। बैठक में स्वीकृत किए गए अधिकांश विकास कार्यों को केंद्रीय वित्त आयोग द्वारा जारी किए गए करीब 36 करोड़ रुपये में से मंजूर किया गया है। इसमें कुछ विकास कार्य मुख्यमंत्री घोषणा के भी हैं। इस दौरान करीब छह वार्डों के विकास कार्यों की करीब 30 करोड़ रुपये लागत की करीब 14 फाइलों को स्वीकृति प्रदान की गई है। अब जल्द ही इंजीनियरिंग विभाग इन विकास कार्यों की प्रक्रिया शुरू करेगा। बैठक में महापौर सुमनबाला, वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, उपमहापौर मनमोहन गर्ग, पाषर्द एवं हरियाणा सरकार में चेयरमैन धनेश अदलक्खा और पार्षद राकेश कपिल समेत नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहे। —————–सेक्टर-10-11 की डिवाइडिंग सड़क बनेगीसेक्टर-10 व 11 की डिवाइडिंग सड़क का निर्माण कार्य अब जल्द ही हो सकेगा। सोमवार को नगर निगम की वित्त संविदा कमेटी की बैठक में इस सड़क की मंजूरी दी गई है। इस पर करीब 5.77 करोड़ की लागत आएगी। इस सड़क को एम 420 ग्रेड की आरएमसी बनाई जाएगी। अभी यह सड़क तारकोल से बनी है। यह सड़क सेक्टर-12 पहुंचने के लिए महत्वपूर्ण है। जर्जर हो चुकी इस सड़क के निर्माण की मांग काफी दिनों से की जा रही थी। इसका सौंदर्यीकरण आधुनिकतम तकनीक के साथ होगा। ————–पार्कों और सड़कों के सौंदर्यीकरण पर दिया जोर नगर निगम की वित्त संविदा कमेटी की बैठक में जिन विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है, उनमें पार्कों और सड़कों के सौंदर्यीकरण पर जोर दिया गया है। कई पार्कों में ओपन जिम लगेंगे। तो कई पार्कों का सौंदर्यीकरण होगा। वार्ड संख्या-22, 23, 24, 26, 27 व 33 में पार्कों और सड़कों का सौंदर्यीकरण होगा। इनमें अधिकांश पार्क वार्ड 22 और 23 में हैं। सभी पार्कों की चार दीवारी, पानी, बिजली, ट्रैक का सुनिश्चित किया जाएगा। इसके अलावा दिल्ली से सटे इलाके की बस्तियों में गलियों में इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने का काम होगा। —————सुमनबाला, महापौर: वित्त संविदा कमेटी की बैठक में एकमत से प्रस्तावित किए गए विकास कार्यों के लिए करीब 30 करोड़ रुपये की लागत की मंजूरी दी गई है। कमेटी ने इन विकास कार्यों को दी मंजूरी विकास कार्य लागत करोड़ सेक्टर-28 मेट्रो स्टेशन से पुलिस लाइन चौक तक की सड़क: 2.31 सेक्टर-28 के पार्क का सौंदर्यीकरण: 1.41विनय नगर में इंटरलॉकिंग 2.29सेहतपुर में सड़क व डे्रन: 2.43रोशन नगर की गलियां और सड़क: 1.82सेक्टर-28-31 की डिवाडिंग सड़क: 1.57सूर्य विहार में इंटर लॉकिंग: 1.86सेक्टर-10-11 की डिवाडिंग सड़क: 5.77सेक्टर-10 की कॉलोनी में सड़क सीवर: 1.59सूर्य विहार और सरस्वती कॉलोनी में सड़क: 2.37सूर्य विहार में पार्क आदि : 1.35सेक्टर-37 में पार्क का सौंदर्यीकरण: 1.40 इंद्रप्रस्थ कॉलोनी में सड़क: 1.52धीरज नगर में इंटरलॉकिंग: 2.36