कानपुर स्थित राजकीय पॉलीटेक्निक प्रथम वर्ष के छात्र अभिषेक शर्मा के आत्महत्या की गुत्थी उलझते ही जा रही है। पुलिस को मामले से जुड़े कुछ अहम सुराग मिले हैं। इसमें लव अफेयर की बात सामने आ रही है। ऐसे में पुलिस ने रैगिंग के साथ अब इस नए बिंदु पर भी जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अब अभिषेक की कॉल-डिटेल निकलवाने की तैयारी में है। इससे यह मालूम चल जाएगा कि आखिर अभिषेक ने आखिरी कॉल किसे की थी और क्यों। कुछ छात्रों ने पुलिस को बताया है कि अभिषेक किसी से प्रेम करता था और उससे शादी करना चाहता था। लेकिन इसके लिए अभिषेक के घरवाले राजी नहीं थे। यही कारण है कि अभिषेक पिछले कुछ दिनों से अपने परिजनों से भी नाराज था।

राजकीय पालीटेक्निक