हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के अररा गांव में गुरुवार की सुबह नौवीं क्लास की छात्रा का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। घटना की सूचना पर सदर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
छात्रा का गांव सदर थाना क्षेत्र में है। छात्रा की देर रात अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद गोली मारकर हत्या की आशंका जताई जा रही है। छात्रा के सिर में गोली लगी है। घटना की सूचना पर एसडीपीओ महेंद्र कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। शव को कब्जे में लेने के बाद पुलिस पूरे मामले की पड़ताल में जुट गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। जैसे-जैसे लोगों को सूचना मिली आसपास के ग्रामीणों की भीड़ सदर अस्पताल में जुटने लगी। हंगामे की आशंका को लेकर पोस्टमार्टम हाउस के पास फोर्स तैनात कर दी गई है।