दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के नर्सिंग कॉलेज की दूसरी मंजिल पर सोमवार को दोपहर आग लग गई जिसमें चार-पांच कमरों को नुकसान हुआ है।
फायर बिग्रेड की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार, 12 बजकर 20 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली और तुरंत दमकल की दस गाड़ियों को घटनास्थल पर रवाना किया गया।
दमकल विभाग के अनुसार, 12 बजकर 50 मिनट पर आग पर काबू पा लिया। आग से चार-पांच कमरों को नुकसान हुआ है। नर्सिंग कॉलेज एम्स में पुराने ऑपरेशन थियेटर के नजदीक है।