देहरादून में बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकार्ड, हुई इतनी बारिश

देहरादून: दो दिनों से लगातार बरस रहे मेघों के बीच दून में बीते 24 घंटे में बारिश ने नया रिकार्ड बनाया है। इस अवधि में 201.9 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार बीते दस वर्षों में यह आंकड़ा सर्वाधिक है। वर्ष 2008 से दर्ज आंकड़ों में 24 घंटे के दौरान सर्वाधिक बारिश 19 अगस्त 2012 को दर्ज की गई थी। तब दून में 190.3 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई थी।

शनिवार आधी रात के बाद शुरू हुआ बारिश का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा। हालांकि दोपहर बाद इसमें कमी आई है, लेकिन रुक-रुक कर बूंदाबांदी का क्रम चल रहा है। जिले में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। भूस्खलन के कारण 28 सड़कों पर यातायात बाधित है। देहरादून के ग्रामीण क्षेत्र विशेष पर्वतीय इलाके के गांवों का संपर्क जिलामुख्यालय से कटा हुआ है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार मंगलवार को दून एवं आसपास के क्षेत्रों में तेज बारिश के एक या दो दौर हो सकते हैं।

वर्ष—–अगस्त तिथि——-बारिश

2018——-05———–201.9

2017——-05————-87.1

2016——-08————-92.5

2015——-16————-99.9

2014——-16———–135.5

2013——-31———–104.0

2012——-19———–190.3

2011——-16————138.7

2010——-19————142.2

2009——–08———–107.4

2008——–11———–116.3

गौहरीमाफी में 150 ग्रामीण शिविर में

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के ड्यूटी अधिकारी अरविंद सिंह पांगती ने बताया कि पिछले तीन दिनों से अत्यधिक बारिश के कारण ऋषिकेश तहसील के तहत सौंग नदी उफान पर रही। जिससे नदी का रुख गांव एवं कृषि भूमि की ओर हो गया। बढ़ते खतरे को देखते हुए एसडीआरएफ की मदद से ग्रामीणों ने गांव से निकालकर अन्य स्थानों पर शिफ्ट किया गया। गांव के 150 परिवारों को रायवाला माध्यमिक विद्यालय में स्थापित राहत शिविर में रखा गया है। जबकि 104 ग्रामीणों को राहत शिविर, पड़ोसी परिवार, पंचायत घर एवं सगे संबंधियों के यहां रखा गया है। राहत कैंप में खाद्य सामग्री व रसोई गैस की आपूर्ति की जा चुकी है। शिविर में एक हैल्थ कैंप भी स्थापित किया गया है।

मसूरी में लगातार बारिश से लोग बेहाल

तीन दिनों से लगातार हो रही बरसात से जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया है। साथ ही तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। बाजारों और पिकनिक स्पॉटों पर बारिश के कारण सन्नाटा पसरा है। हालांकि मसूरी से जुड़ी सड़कों मसूरी-देहरादून, मसूरी-चकराता, मसूरी-धनोल्टी-चंबा-टिहरी, मसूरी-भवान-उत्तरकाशी, मसूरी-यमुना पुल-नैनबाग, मसूरी-अगलाड़पुल-थत्यूड़ मार्गो पर यातायात फिलहाल सुचारू है। तीन दिनों से लगातार दिन-रात घना कोहरा छाया है, जिससे दृश्यता कम हो गई है, जिससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।