वोट डालकर बोले दूल्हे, अब लेकर जाएंगे बारात, पहले मतदान उसके बाद बहू

11 जिलों की 58 सीटों के लिए हो रहे इस मतदान में अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं 105 साल की बुजुर्ग मतदान प्रतिशत के लिए पहुंची तो मुजफ्फरनगर और बुलंदशहर में दो दूल्‍हे भी बारात से पहले मतदान करने के लिए अपने-अपने बूथ पर पहुंचे। दूल्‍हे की पोशाक में सजे-धजे इन वोटरों ने सभी को संदेश दिया कि लोकतंत्र के इस महापर्व में योगदान करना सभी कामों से बड़ा काम है।

मुजफ्फरनगर के एक बूथ पर पहुंचे अंकुर बालियान ने इस बारे में पूछे जाने पर कहा-‘पहले मतदान, उसके बाद बहू, उसके बाद सब काम।’ अंकुर की शादी आज ही है। उन्‍होंने बताया कि घर में शादी की तैयारियां चल रही हैं। बारात रवाना होने वाली है लेकिन इसके पहले उन्‍हें अपने मताधिकार का प्रयोग करना ही था इसलिए तैयारियों के बीच उसी पोशाक में सीधे बूथ पर आकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

उधर, बुलंदशहर में भी पहले मतदान फिर बारात का नारा चरितार्थ करते एक सजा-धजा दूल्‍हा मतदान केंद्र पर पहुंचा। बुलंदशहर के देवीपुरा मोहल्‍ले से यह बारात रवाना होनी है। दूल्‍हा बलराम बारात में जाने से पहले वोट डालने के लिए बूथ पर पहुंच गए। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए थर्मल स्‍कैनिंग और हैंड सैनेटाइजेशन के बाद उन्‍होंने अपने मताधिकार का इस्‍तेमाल किया। उसके बाद उनकी बारात लोनी के लिए रवाना हुई।