
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने अलग-अलग करीब 2900 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। यूपी एनएचएम भर्ती 2021 अभियान के तहत यह तमाम खाली पद भरे जाएंगे। इसके लिए लैब टेक्निशियन, सीनियर लैब टेक्निशियन, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर समेत कई संविदात्मक पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।
आवेदन फार्म यूपी एनएचएम की वेबसाइट upnrhm.gov.in पर उपलब्ध है। अधिकांश पद संविदा आधारित हैं जिनकी संविदा की अवधि शुरुआत में एक वर्ष होगी।
रोजगार मेले में 931 अभ्यर्थियों को मिला रोजगार
सेवायोजन कार्यालय के तहत सोमवार को आईटीआई चरगावां में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इसमें 22 कंपनियों ने प्रतिभाग करते हुए 931 अभ्यर्थियों को चयनित करते हुए अलग-अलग मानदेय पर उन्हें नियुक्ति पत्र दिया। जब कि रोजगार के लिए कुल 1623 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। मेले का शुभारंभ मुख्य अतिथि महापौर सीताराम ने किया।
गोरखपुर मंडल रास बिहारी चतुर्वेदी ने बताया कि क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान एवं उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में रोजगार मेले का आयोजन किया गया।