फरीदाबाद। नोएडा का जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट सितंबर में शुरू होने की उम्मीद है। ऐसे में जेवर नोएडा एयरपोर्ट से न केवल नोएडा-ग्रेटर नोएडा के निवासियों को फायदा होगा, बल्कि फरीदाबाद शहर की भी सूरत चमकेगी। हालांकि, दूरी की बात की जाए तो नोएडा और ग्रेटर नोएडा दोनों ही शहरों से भी पास फरीदाबाद पड़ेगा, जिसके चलते शहर का अधिक विकास हो सकेगा। फरीदाबाद के सेक्टर-65 से जाने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे से जेवर स्थित नोएडा एयरपोर्ट तक निजी वाहन फर्राटा भरते हुए 20 से 25 मिनट में पहुंच जाएंगे। दूसरी तरफ, ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर-117, 118, 122, 123 में विकास की बयार बहेगी। यहां पर रेस्त्रां, होटल समेत अन्य व्यावसायिक गतिविधियां चरम पर पहुंचेंगी। नोएडा एयरपोर्ट को फरीदाबाद से जोड़ने के लिए बनाए जा रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे का कुछ हिस्सा एलिवेटेड बनाया जाना है। एलिवेटेड रोड के लिए गर्डर आदि बनाने के लिए अलग से कास्टिंग यार्ड तैयार किया जा रहा है। गांव नरहावली के पास कास्टिंग यार्ड तैयार करने का काम अंतिम चरण में चल रहा है। इस एक्सप्रेस-वे को 2025 तक पूरा किया जाना है।