बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने अपने तलाक की घोषणा से सुर्खियां बटोरीं। किरण राव बीते दिनों अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ को लेकर चर्चा में थी। अपने बेटे आजाद का साथ में पालन करते हुए दोनों साथ में इस फिल्म का प्रमोशन करते दिखाई दिए थे। तलाक के बाद आमिर और किरण अच्छे दोस्त बन गए और साथ बेटे का पालन कर रहे हैं। किरण ने हाल ही में बताया कि उनके लिए अपने तलाक को सार्वजनिक करना क्यों महत्वपूर्ण था और आजाद को लाइमलाइट से दूर रखने के पीछे क्या कारण था। किरण राव ने अपने तलाक को सार्वजनिक करने के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा, ‘यह एक जरूरी निर्णय था, क्योंकि कुछ मायनों में हमें इसका एहसास है। आप जानते हैं कि आप जनता की नजर में हैं। आप अपना जीवन बहुत सार्वजनिक रूप से जी रहे हैं। हम जो कर रहे थे, वह पूरी तरह से कानूनी और नैतिक रूप से सही था। ऐसे में इसके बारे में खुलकर बात करना बेहतर है। साथ ही हमने सोचा लोगों को इसके बारे में यूं ही अनुमान न लगाने दें।’ उन्होंने कहा, ‘जब किसी सेलिब्रिटी की निजी जिंदगी की बात आती है तो कैसे कुछ लोग ट्रोल करने लगते हैं। आपके कहने के बाद भी लोग इसका मतलब बताने लगते हैं। मगर जब आप ऐसा नहीं करते हैं, तो लोगों के लिए बकवास करना बहुत आसान हो जाता है। हमने देखा है कि जब बड़ी हस्तियां परेशानी और बुरे समय से गुजर रही होती हैं, तो उन्हें किस तरह से घसीटा जाता है।’ वहीं, अपने बेटे आजाद को सुर्खियों से दूर रखने के लिए आमिर और किरण ने कई कदम उठाए हैं। इसपर बात करते हुए किरण राव ने कहा, ‘आजाद भी ऐसे ही हैं। मैंने उनसे कहा है कि अगर लोग आपसे फोटो के लिए बोलते हैं और आप उससे सहमत हैं तो हां कह दें और सहमत नहीं हैं, मना कर दें। हम लोग जब एयरपोर्ट पर जाते हैं, तो उनसे फोटो के लिए बोलते हैं, तो कई बार वह हां कर देते हैं, तो कई बार न बोल देते हैं।’