एक रिपोर्ट के मुताबिक गूगल अपने एआई सर्च टूल के लिए पैसे लेने पर विचार कर रहा है, हालांकि गूगल की ओर से इस मसले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन तमाम एआई कंपनियां अपने एआई टूल के लिए पैसे ले रही हैं। इसकी बड़ी वजह यह है कि एआई टूल को तैयार करने में कंपनियों के काफी खर्चे हो रहे हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि गूगल का जो आम सर्च है वह हमेशा के लिए हमेशा की तरह फ्री रहेगा, लेकिन यदि आप जेनरेटिव AI सर्च का इस्तेमाल करते हैं तो आपको पैसे देने होंगे। आपको बता दें कि जब भी गूगल एप को ओपन करते हैं तो आपको कोने में रेड डॉट के साथ एक जार दिखाई देता है। वही जेनरेटिव एआई सर्च है। गूगल की ओर से कहा गया है कि वे एड फ्री सर्च टूल पर काम कर रहे हैं, ताकि यूजर्स को प्रीमियम सर्विसेज दी जा सकें। आपको याद दिला दें कि Google ने पिछले साल अगस्त में AI SGE को लॉन्च किया है जो कि फिलहाल यूजर्स की च्वाइस पर उपलब्ध है। इसे ऑन करने के बाग यूजर्स को बहुत ही सटीक रिजल्ट मिलेंगे।