Gemini: गूगल ने लॉन्च किया Google Gemini एप, कुछ लोग ही कर पाएंगे इस्तेमाल –

कुछ दिन पहले ही बार्ड का नाम Gemini करने के बाद गूगल ने आखिरकार Google Gemini एप को रिलीज करना शुरू कर दिया है। Google Gemini का रोलआउट भारत में एंड्रॉयड यूजर्स के लिए शुरू हो गया है, हालांकि iOS यूजर्स को इस एप के लिए लंबा इंतजार करना पड़ सकता है, क्योंकि गूगल ने अभी तक यह नहीं बताया है कि iPhone यूजर्स के लिए Google Gemini एप कब रिलीज किया जाएगा। Google Gemini एप को भारत समेत 150 देशों में लॉन्च किया गया है। जेमिनी एप फिलहाल अंग्रेजी, कोरियन और जापानी भाषा में उपलब्ध है।
क्या है Google Gemini?
गूगल जेमिनी भी ओपनएआई के चैटजीपीटी की तरह एक एआई चैटटूल है। गूगल ने Gemini को लेकर कहा है कि यह एक नए युग की शुरुआत है। इसका सीधा मुकाबला ओपनएआई के सबसे लेटेस्ट एआई टूल GPT-4 के साथ है। गूगल का Gemini मल्टीमॉडल एआई और बेसिक एआई का कॉम्बो वर्जन है। Gemini को लेकर दावा किया जा रहा है कि प्रोग्रामिंग में इसे महारत हासिल है। यह अपने प्रतिद्वंदी मॉडल के मुकाबले दोगुना फास्ट है और इसकी परफॉरमेंस मार्केट में मौजूद एआई मॉडल के मुकाबले 85% बेहतर है।