हरियाणा के गुरुग्राम का सनसनीखेज हत्याकांड दिव्या पाहुजा केस में बड़ा अपडेट सामने आया है। निर्मम हत्या के 11 दिन बाद दिव्या पाहुजा का शव फतेहाबाद के टोहाना के पास भाखड़ा नहर से बरामद किया गया है। दिव्या के शरीर पर बने एक निशान ने उसके शव की पहचान कराई। नहर से शव निकालने के बाद उसकी एक तस्वीर पुलिस ने दिव्या के घर वालों को भेजी, जिसे देखकर उन्होंने लाश की पहचान की। दिव्या की बहन नैना ने उसके शव की पहचान की है। जानकारी के मुताबिक, दिव्या के पीठ पर एक टैटू बना हुआ है, जिससे उसकी बहन ने पहचान लिया और यह साबित हो गया कि नहर में पड़ा ये शव दिव्या पाहुजा का ही है। गुरुग्राम क्राइम ब्रांच ने इस हत्याकांड में 6 आरोपियों को नामजद किया है, जिनमें मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह, हेमराज, ओम प्रकाश, मेघा, बलराज गिल और रवि बंगा है। इन सभी मुख्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।