WhatsApp में स्टीकर्स का सपोर्ट काफी पहले से है। स्टीकर्स की मदद से यूजर्स अपनी चैटिंग को बेहतर बनाते हैं, लेकिन अभी तक स्टीकर्स के लिए थर्ड पार्टी एप पर निर्भर रहना पड़ता है। नए अपडेट के बाद ऐसा नहीं होगा। यूजर्स अपने मनमुताबिक स्टीकर को डिजाइन और एडिट कर सकेंगे। इसके लिए एप में ही ‘Edit Sticker’ का एक बटन मिलेगा। WaBetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक नए अपडेट के बाद यूजर्स को स्टीकर्स के लिए किसी थर्ड पार्टी एप की जरूरत नहीं होगी। नए फीचर की टेस्टिंग WhatsApp iOS के बीटा वर्जन 24.1.10.72 पर हो रही है।