राजधानी के सरकारी व निजी स्कूलों में एक से छह जनवरी, 2024 तक शीतकालीन अवकाश रहेगा। इस बार सर्दियों की छुट्टियां पिछले सालों की तुलना में कम हैं। शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में परिपत्र जारी किया है। जिसमें कहा है कि नवंबर महीने में प्रदूषण के चलते शीतकालीन अवकाश के कुछ दिन पहले ही इस्तेमाल हो चुके हैं। प्रदूषण के चलते नौ नवंबर से 18 नवंबर तक दिल्ली में स्कूल बंद किए गए थे। इसको विंटर वेकेशन में एडजस्ट करने का आदेश दिया गया था। प्राथमिक स्कूलों के छात्रों की सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से 15 जनवरी तक होती हैं, जबकि प्राथमिक से ऊपर की कक्षा का विंटर वेकेशन एक से 15 जनवरी तक रहती हैं। इस बार विंटर वेकेशन में 10 से 15 दिन की कटौती की गई है।