तुनीषा केस में करीब दो दिन जांच करने के बाद उनकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड के साथ बातचीत करने के बाद पुलिस ने यह खुलासा किया है की उनकी सीक्रेट गर्लफ्रेंड दोनों की कॉमन फ्रेंड है। अब पुलिस ने इसी के साथ तुनिशा का मोबाइल फोन भी अनलॉक कर लिया है. मोबाइल कंपनी ने उसे आगे की जांच के लिए पुलिस को सौंप दिया है। जिसके बाद तुनीषा के मोबाइल में शीजन की माँ और बहन की चैट मिली है जिसके बाद पुलिस अब शिजान के घरवालों से भी बात करेगी।