बिजली का अधिक बिल आने पर अनोखे तरीके से प्रदर्शन किया। सात लाख 79 हजार रुपये का बिल आने पर व्यक्ति ने गोहाना रोड पर बिजली निगम में पेड़ से भैंस बांधकर उसके आगे बीन और ढोल ताशे बजाए। कहना है कि बिजली निगम के अधिकारी भी उनकी कोई फरियाद सुनते नहीं है। इसके बाद अब वह निगम में भैंस के आगे बीन बजाने का काम कर रहा है। उधर, एक महिला उपभोक्ता बिजली निगम का धन्यवाद करने के लिए बैनर बनवा कर लाई थी। बैनर में लिखा था ‘बिजली निगम का कोटि-कोटि धन्यवाद’। बैनर में नीचे लिखवाया है कि बिजली निगम इतना बिल भेज दिया है कि अब वह अपनी किडनी कभी बेच सकती हैं। उनका कहना है कि किडनी बेचने के अलावा उनके पास दूसरा कोई रास्ता नहीं है।