हरियाणा के रोहतक में सोनीपत रोड पर टायर पंक्चर मिस्त्री का शव सोमवार सुबह बिजली के दो खंभों के बीच लोहे के एंगल से लटका मिला। मिस्त्री ने आत्महत्या की है या उसकी हत्या कर शव लटकाया गया है। थाना प्रभारी सतपाल सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया में मामला सुसाइड का लग रहा है। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चल सकेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।