आज इंटरनेशनल एंटी करप्शन डे है ,जोकि भ्रष्टाचार को रोकने और इसके प्रति जागरूकता फैलाने के लिए हर साल 9 दिसंबर को मनाया जाता है। भ्रष्टाचार एक ऐसे दीमक की तरह होती है जो पूरे समाज को खोखला कर देती है। इससे देश का विकास धीमा हो जाता है और भ्रष्टाचार के दलदल में लोग फंसते चले जाते हैं। इसके खिलाफ हम सभी को एकजुट होकर आवाज उठानी पड़ेगी। जिससे की इसे रोकने में सहायक होगा।