हरियाणा के रोहतक में खेत में मिला माँ – बेटे का शव , पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम में पता चलेगा की माँ – बेटे की हत्या की गयी है या उन्होंने खुद आत्महत्या किया है। शव के पास से सल्फास की डिब्बी मिली है। बेटा प्रशांत ( 26 ) व उसकी माँ राजबाला ( 55 ) दोनों रोहतक में रहते है , जानकारी के मुताबिक पता चला है प्रशांत पढ़ने के लिए कनाडा रहता था दो दिन पहले ही वह कनाडा से लौटा था। राजबाला का एक बेटा और एक बेटी है ,बेटी शादीशुदा है। प्रशांत का मोबाइल गायब है। राजबाला की बेटी को सन्देश भेज दिया गया है। बयान दर्ज होने के बाद आगे की करवाई की जाएगी।