श्रद्धा हत्याकांड में रोजाना नए खुलासे हो रहे हैं। पुलिस को अभी तक श्रद्धा का सिर और धड़ नहीं मिला है। बाकी बॉडी के टुकड़े मिलने की पुलिस को उम्मीद है। पुलिस को यह भी आशंका है कि जो हड्डियों मिली हैं वह जानवरों की हो सकती हैं। ऐसे में इनकी डीएनए जांच कराई जाएगी। आरोपी से जब दिल्ली पुलिस पूछताछ कर रही थी तो वह हंस रहा था। आरोपी ने पूछताछ में यह जरूर कहा है कि उसकी किस्मत खराब है। श्रद्धा की हत्या नहीं होनी चाहिए थी, सिर्फ इस बात को लेकर उसे पछतावा है। बाकी शव के टुकड़े करने को लेकर उसे कोई पछतावा नहीं है। वह कह रहा है कि उसने यह सब अपने बचाव में किया है।