बिजली चोरी के फर्जी केस में फंसाने के मामले में एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्कालीन विजिलेंस इंस्पेक्टर, बक्शीपुर क्षेत्र के तत्कालीन एसडीओ, दो जेई सहित सात लोगों पर धोखाधड़ी और जालसाजी का केस दर्ज किया है।
तिवारीपुर क्षेत्र के इलाहीबाग आगा मस्जिद की रहने वाली शहनाज बानो पत्नी खुर्शीद आलम की शिकायत पर पुलिस ने बिजली विभाग के सात लोगों पर केस दर्ज किया है। महिला का आरोप है कि 10 अक्टूबर को बिजली विभाग की चेकिंग टीम ने कहा था कि घर का मीटर स्लो चल रहा है, टीम ने तत्काल इसे ठीक कराने को कहा। महिला ने विभाग के लोगों को बताया कि अभी घर पर उनके पति नहीं हैं। शाम में उनके आने के बाद वह मीटर ठीक करा देंगी।
उस समय तो टीम वापस चली गई, लेकिन करीब डेढ़ घंटे बाद फिर बिजली निगम की टीम आई और पोल से उनके घर का बिजली कनेक्शन काटने लगी। महिला के पूछने पर टीम ने कहा कि इसके लिए उपर से आदेश है। आरोप है कि बिजली न काटने के एवज में अधिकरियों ने महिला से 40 हजार रुपए की डिमांड की और 10 हजार रुपए तत्काल लेकर 30 हजार रुपए शाम तक देने की बात पर अधिकारी वापस चले गए।
इस तरह से बनाया बिजली चोर
आरोप है कि दो दिन बाद 12 अक्टूबर की दोहपर में विजलेंस इंस्पेक्टर निर्भय नारायण सिंह, एसडीओ आरके सिंह, जेई सुनील यादव व मुकेश पटेल, प्राइवेट लाइनमैन मनोज और संदीप के साथ पहुंचे और घर का बिजली मीटर तोड़ दिया। टीम ने परिवार पर ही आरोप लगा दिया कि उनके मीटर का सील टूटा हुआ है। इसके बाद टीम ने परिवार पर करीब 1.41 लाख रुपए की पेनाल्टी भी लगा दी।
महिला की शिकायत पर केस दर्ज
महिला शहनाज बानो ने पहले तो इसकी शिकायत पुलिस और अधिकारियों से की, लेकिन जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो मजबूरन उन्हें कोर्ट का सहारा लेना पड़ा। अब कोर्ट के आदेश पर तिवारीपुर पुलिस ने तत्कालीन इंस्पेक्टर निर्भय नारायण सिंह, तत्कालीन एसडीओ आरके सिंह, जेई सुनील यादव व मुकेश पटेल, प्राइवेट लाइनमैन मनोज व संदीप सहित पूरी टीम व पुलिस टीम पर केस दर्ज किया है।