कांच के मंडप में दोपहर बाद 7 फेरे, सफेद घोड़ों पर विकी, डोली में आएंगी कटरीना

कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) के फैन्स के इंतजार की घड़ियां लगभग खत्म होने को हैं। अबसे कुछ ही घंटों के बाद कटरीना मिसेज विकी कौशल बन जाएंगी। कटरीना और विकी के करीबी पहले ही पहुंच चुके हैं। आज अक्षय कुमार, अनुष्का शर्मा, रितिक रोशन जैसे वीआईपी गेस्ट के पहुंचने की भी खबर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज  (9 December) सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा के सिक्स सेंसेस फोर्ट (Hotel Six Senses Fort) में कटरीना और विकी कौशल दोपहर 3:30 बजे से 3:45 के बीच फेरे लेंगे।

ग्लास गजीबो मंडप में 7 फेरे

विकी कौशल और कटरीना कैफ की प्री-वेडिंग सेरिमनीज 7 दिसंबर से चल रही हैं। मेहंदी, हल्दी और संगीत में विकी-कैट और उनके मेहमानों ने खूब धमाल किया। आज विकी और कटरीना की जिंदगी के लिए बड़ा दिन है। आज दोपहर के बाद शादी की रस्में शुरू हो जाएंगी। दोनों के फेरों के लिए कांच का खूबसूरत मंडप तैयार किया गया है। विकी कौशल के लिए 7 सफेद घोड़ों की बुकिंग की भी खबर है तो वह किसी परीकथा के राजकुमार की एंट्री लेंगे।

कटरीना-विकी के VIP गेस्ट्स

मेहमानों की बात करें तो कबीर खान, मिनी माथुर, नेहा धूपिया, विकी और कटरीना के परिवार के सदस्य वहां पहले से ही मौजूद हैं। आज अनुष्का शर्मा और विराट कोहली के आने की खबर है। रिपोर्ट्स हैं कि अनुष्का ओमिक्रॉन वायरस के चलते बेबी वामिका को साथ नहीं लाएंगी। वहीं शाहरुख खान और अक्षय कुमार के आने की खबर भी है। इसके अलावा सलमान खान शादी में नहीं आ रहे। उनकी बहन अर्पिता का भी कहना है कि उन्हें इन्विटेशन नहीं मिला है। माना जा रहा है कि इंडस्ट्री के जो लोग शामिल नहीं हो पाए कटरीना-विकी शादी के बाद उन्हें ग्रैंड रिसेप्शन देंगे।

खाने में होंगे इंडियन से लेकर इंटरनैशनल टेस्टी फूड्स

शादी के लिए मुंबई से 100 हलवाई पहले ही पहुंच चुके हैं। वहीं ZoomTv की रिपोर्ट के मुताबिक, मेहमानों को लोकल फेमस मिठाइयां और पकवान भी सर्व किए जाएंगे। जनता जोधपुर स्वीट होम के अर्जुन उपाध्याय ने बताया, मेहमानों को जोधपुर की प्रसिद्ध मावा कचौड़ी औऱ बीकानेर का गोंद पाक सर्व किया जाएगा। सुबह के नाश्ते में ढोकला, समोसा और कचौड़ियां हल्दी सेरिमनी में होटल भेजे गए थे। 10 वरायटी की मिठाइयां होटल भेजी गई थीं, इनका वजन लगभग 80 किलो था। इनमें मूंग दाल की बर्फी, काजू पान और चॉको बाइट्स वगैरह थीं।