नरक चौदस के दिन श्री कृष्णा की पूजा की जाती है। इस दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर स्नान का महत्व होता हैं। रात्रि के समय घर की दहलीज पर दीप लगाये जाते हैं। पौराणिक कथा के अनुसार इसी दिन श्रीकृष्ण ने नरकासुर का वध किया था, इसलिए इस दिन भगवान श्रीकृष्ण की पूजा की जाती है.साथ ही घर में पांच दिए जालये जाते है -एक दीपक घर के पूजा स्थल पर, दूसरा रसोईघर में, तीसरा दीपक जल के स्थान पर, चौथा दीपक पीपल या वट वृक्ष के नीचे रखें। वहीं पांचवां दीपक घर के मुख्य द्वार पर जरूर जलाएं।जिससे की घर की दरिद्रता दूर होती है।