एचएसएससी ने क्लैश के चलते बदला सीबीएसई परीक्षाओं के साथ पटवारी भर्ती व ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा का शेड्यूल

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) ने पटवारी भर्ती परीक्षा और ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव किया है। आयोग ने सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के साथ भर्ती परीक्षाओं के टकराने के चलते परीक्षा कार्यक्रम में बदलाव किया है।

एचएसएससी की ये परीक्षाएं अब 7, 8 और 9 जनवरी 2022 को हरियाणा के विभिन्न जिला मुख्यालयों व संभागों में आयोजित की जाएंगी।

एचएसएससी की परीक्षाएं दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह 10:30 बज से 12 बजे तक और दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएंगी। इस परीक्षाओं के लिए रिपोर्टिंग टाइम सुबह 8:30 बजे से और दूसरी पाली के लिए 1 बजे से रखा गया है।

हरियाणा पटवारी भर्ती व ग्राम सचिव भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड आयोग की वेबसाइट पर 1 जनवरी 2022 को जारी किए जाएंगे।