वायुसेना दिवस को 8 अक्टूबर के दिन मनाने का कारण 1932 में इसका आधिकारिक तौर पर सहायक बल के रूप में यूनाइटेड किंग्डम की रोयल एयरफोर्स के रूप में संगठित होना ही है। भारतीय वायु सेना का पहला ऑपरेशनल स्क्वाड्रन भी अगले वर्ष 8 अक्टूबर को ही अस्तित्व में आया था। इसी दिन से आज तक वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है। गाजियाबाद में स्थित हिंडन वायुसेना स्टेशन में इस दिन खास आयोजन किया जाता है। यह भारतीय वायुसेना का हेडक्वार्टर भी है। इस समारोह के आयोजन में आईवीएफ चीफ और भारतीय सशस्त्र सेना के सीनियर अधिकारी सम्मिलित होते हैं।