हरियाणा में स्मार्ट मीटर को प्रीपेड कराने पर बिल में पांच प्रतिशत की छूट दी जाएगी। उपभोक्ता और बिजली निगम दोनों को फायदा मिलेगा। बिजली विभाग के चेयरमैन पीके दास ने बताया कि 10 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का लक्ष्य है और पंचकूला, करनाल, पानीपत और फरीदाबाद में 6.50 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुक हैं। अगर आप एक या दो महीने के लिए बाहर जा रहे है तो आप अपने प्रीपेड मीटर को बंद कर सकते है जिससे आपको एवरेज बिल नहीं देना पड़ेगा।