देश के प्रमुख नौ शहरों में अप्रैल से जून तीन महीनो में मकानों की कीमतें 15 फीसदी बढ़ी हैं। रिपोर्ट के अनुसार, गुरुग्राम में एक साल पहले मकान का भाव 10,315 रुपये प्रतिवर्ग फुट था जो 12 फीसदी बढ़कर 11,517 रुपये हो गया है। 9 शहरों में कुल 69,813 मकान लॉन्च किए गए। इस साल पहले की तुलना में यह 51 फीसदी अधिक है। हालांकि मार्च की तुलना में यह 24 फीसदी कम है। बिना बिके घरों की संख्या 11 फीसदी घटकर 4.05 लाख रह गई