बॉलीवुड की एक्ट्रेस आलिया भट्ट जिन्होंने हालही मे रणवीर कपूर से शादी की है। वह अब माँ बनने वाली है। जी हां उन्होंने यह खबर अपने इंस्टा अकाउंट के जरिये शेयर की है जिसमे उन्होंने लिखा की वह जल्दी ही माँ बनने वाली है। और हॉस्पिटल मे सोनिओग्राफी के दौरान की उन्होंने बेड पर लेटे हुए अपनी फोटो शेयर की जिसमे रणवीर उनके साथ बैठे है। और उन्होंने कैप्शन मे लिखा “हमारा बच्चा “जीससे यह जाहिर होता है की वह प्रेग्नेंट है। और जल्दी ही माँ बनने वाली है। और बेहद खुश है।